CAGDI की सुरक्षा इकाई

CAGDI

केंद्रीय कृषि विकास संस्थान (विकसित राष्ट्र स्थापना लक्ष्यों हेतु केंद्रीय एजेन्सी के रुप में भारत सरकार द्वारा स्वायत्तता प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्रीय उद्यम)

CAGDI की सुरक्षा इकाई

सुरक्षा इकाई

केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा स्थापित होने वाले केन्द्र/राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त प्रस्तावित निम्नलिखित इकाइयों के वाह्य एवं आन्तरिक सुरक्षा (जॉंच सहित) हेतु अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर उच्च गुणवत्तापूर्ण केन्द्रीय कृषि संस्थागत औद्योगिक सुरक्षा बल [CAISF] के अटूट सुरक्षा कवच का गठन कर सुरक्षा प्रदान किया जाएगा जो समयानुकूलीय परिवर्तन के आधार पर परिवर्तनीय होगा।

» दुग्ध एवं अन्य इकाई (समस्त श्रेणी)

» वेयर एवं अन्य हाउसेज (समस्त श्रेणी)

» दुग्ध एवं अन्य प्रसंस्करण इकाई (समस्त श्रेणी)

» धान एवं अन्य प्रसंस्करण इकाई (समस्त श्रेणी)

» गेहू एवं अन्य प्रसंस्करण इकाई (समस्त श्रेणी)

» दलहन एवं अन्य प्रसंस्करण इकाई (समस्त श्रेणी)

» तिलहन एवं अन्य प्रसंस्करण इकाई(समस्त श्रेणी)

» आलू एवं अन्य प्रसंस्करण इकाई (समस्त श्रेणी)

» प्याज एवं अन्य प्रसंस्करण इकाई (समस्त श्रेणी)

» कच्चा माल एवं अन्य सब्जी हेतु प्रसंस्करण इकाई (समस्त श्रेणी)

» खाद्यान्न हेतु एम0एस0पी0 से कम नहीं, पर खाद्यान्न की खरीददारी व्यवस्था पर आधारित समस्त खाद्य एवं खाद्यान्न कच्चा माल एवं वस्तुएं हेतु प्रसंस्करण एवं अन्य इकाई

» बैंकिंग/वित्तीय संस्थागत एवं अन्य इकाई

» बीमा सम्बन्धित संस्थागत इकाईयां(समस्त श्रेणी)

» संचार सेवाओं से सम्बन्धित इकाईयॉं

» प्रिण्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया सम्बन्धित इकाईयॉं

» विभिन्न शिक्षण/प्रशिक्षण इकाईयॉं (प्रयोगशाला सहित)

» विभिन्न प्रयोगशालाएं (समस्त श्रेणी)

» गौ एवं अन्य पशुओं हेतु स्थायी आश्रय गृह/स्थान (समस्त श्रेणी)

» आयुष व्यवस्थान्तर्गत पंचकर्म इकाई

» आयुष व्यवस्थान्तर्गत प्रसंस्करण एवं अन्य इकाईयॉं

» एवं अन्य अथवा संयुक्त संस्थागत औद्योगिक इकाई सहित समस्त इकाइयों के संयुक्त संस्थान

सुरक्षा इकाई में सम्भावित रोजगारों की अनुमानित संख्या

भारत राष्ट्र के समस्त राज्यों में स्थापित होने वाले अन्तर्राष्ट्रीय स्तरीय संस्थागत एवं अन्य सुरक्षा इकाइयों में मंडलीय/जनपदीय स्तर पर अनुमानित सुरक्षा बलों की संख्या (समस्त श्रेणी) =@ 2739

केन्द्रीय कार्यालय/मुख्यालय हेतु महत्वपूर्ण सूचना

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा निजी केन्द्रीय कार्यालय/मुख्यालय की स्थापना हेतु दिनांक 17 जनवरी 2020 में श्रीमान कृषि सचिव भारत सरकार नई दिल्ली के सम्मुख प्रस्तुत किये गए खरीद प्रस्ताव पर जारी आदेश डायरी संख्या 472175 दिनांक 17 जनवरी 2020 के तहत केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान से जारी प्रस्ताव पत्रांक 43/के.कृ.वि.सं./2019-20 दिनांक 20 जनवरी 2020 के क्रम में श्रीमान सहायक महानिदेशक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद स्तरीय जारी स्वीकृति/सुझाव आदेश पत्र संख्या 366924/स.म.(त.स.) दिनांक 23.03.2020 तत्क्रम श्रीमान कृषि सचिव भारत सरकार नई दिल्ली 106/के.कृ.वि.सं./2019-20 दिनांक 26 फरवरी 2020 को खरीद कार्यवाही विषयक आख्या/प्रस्ताव/रिपोर्ट अथवा संस्थागत स्वीकृति प्रदान की गयी । मा.मुख्यमंत्री जी उ.प्र.शासन को केन्द्रीय कार्यालय/मुख्यालय की स्थापना हेतु खरीद प्रस्ताव पर जारी आदेश संख्या CRCD000732687864 दिनांक 30 जनवरी 2020 के क्रम में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के आदेश पत्रांक-ग्रे.नो./संस्थागत/2020/995 दिनांक 04.02.2020 कार्यवाही सम्पन्न करायी जा चुकी है। तत्क्रम केन्द्रीय कार्यालय/मुख्यालय का एन.सी.आर. के ग्रेटर नोएडा में स्थापना हेतु मा.मुख्यमंत्री जी उ.प्र.शासन के कार्यालय से दिनांक 27 जून 2022 में जारी CRCF0013886793 के क्रम में दिनांक 27 जुलाई 2022 में विभिन्न कार्यवाही पश्चात केंद्रीय कार्यालय के नियंत्रणाधीन केंद्रीय मुख्यालय का अनुमोदन प्राप्त हो चुका है | केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय अथवा वैश्विक स्तरीय केंद्रीय कार्यालय हेतु श्रीमान प्रमुख सचिव माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश शासन CRCD000561464368 दिनांक 27.01.2022 के क्रम में लखनऊ उत्तर प्रदेश में केंद्रीय कार्यालय प्रस्तावित अथवा कार्यवाही प्रचलित है। केन्द्रीय कृषि विकास संस्थान द्वारा केंद्रीय कार्यालय के नियंत्रणाधीन वैश्विक स्तरीय केंद्रीय वित्तीय कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र में स्थापना प्रस्तावित है।

   सूचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में संस्थागत संपर्क कार्यालय एवं दूरभाष सुविधाएं कोरोना आदि कारणों से प्रभावित हैं, जिन्हें जनसामान्य हेतु शीघ्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित होगा |     सूचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में संस्थागत संपर्क कार्यालय एवं दूरभाष सुविधाएं कोरोना आदि कारणों से प्रभावित हैं, जिन्हें जनसामान्य हेतु शीघ्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित होगा |     सूचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में संस्थागत संपर्क कार्यालय एवं दूरभाष सुविधाएं कोरोना आदि कारणों से प्रभावित हैं, जिन्हें जनसामान्य हेतु शीघ्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित होगा |    सूचना : सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि वर्तमान में संस्थागत संपर्क कार्यालय एवं दूरभाष सुविधाएं कोरोना आदि कारणों से प्रभावित हैं, जिन्हें जनसामान्य हेतु शीघ्र उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित होगा |